Ajmer : राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा आज से, भारी बारिश के चलते परिक्षाएं स्थगित करने की कोई सूचना नहीं

प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते कलेक्टरों ने स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है लेकिन आज से होने वाली बोर्ड की पूरक परिक्षाओं को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा स्थगित करने संबंधी कोई सूचना नहीं है।

Ajmer: Rajasthan Board supplementary exam from today, no information regarding postponement of examinations

रविवार को राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान के कई जिलों और कस्बों में भारी बारिश के कारण कई जिलों के कलेक्टरों ने कक्षा 12  तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित कर दी है। वहीं दूसरी ओर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार से बोर्ड की पूरक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं लेकिन देर रात 11 बजे तक भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आज से शुरू होने वाली पूरक परीक्षाओं को स्थगित करने की सूचना जारी नहीं की गई है। जिसके कारण सभी जिलों में पूरक परीक्षा देने वाले बच्चे और उनके अभिभावक बड़ी परेशानी व असमंजस की स्थिति में है। 

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने मांग की है कि जयपुर, दौसा, करौली, डीग, गंगापुर सिटी, भरतपुर आदि जिलों में कलेक्टर द्वारा अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में बोर्ड द्वारा पूरक परीक्षा को आगे बढ़ाया जाना उचित होगा। संगठन को विभिन्न जिलों से स्कूलों के मार्ग में व कई जगह स्कूल मैदान में पानी भरने के समाचार मिल रहे हैं तो परीक्षा कैसे संभव है? उन्होंने मांग की है कि विधार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार शीघ्र पूरक बोर्ड परीक्षा को आगे बढ़ाने पर निर्णय करे।

Leave a Comment